lslitpur
File Photo

ललितपुर , मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शुरू किये गए सर्व शिक्षा अभियान के तहत स्कूल चलो अभियान की धज्जियाँ खुद शिक्षा विभाग ही उड़ा रहा है. यूपी के ललितपुर स्थित परिषदीय स्कूलों में शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. इन स्कूलों में सरकार द्वारा वितरित किये जा रहे स्कूल बैग और यूनिफार्म अभी तक वितरित नहीं किये गए हैं. जिसके चलते इस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को अभी भी पुरानी युनिफोर्म और किताबों से काम चलाना पड़ रहा है.

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 1 जुलाई को सर्व शिक्षा अभियान के तहत स्कूल चलो अभियान का शुभारम्भ किया था.
इस अभियान में शुरुआत करते हुए सीएम ने बच्चों को स्कूल बैग और यूनिफार्म वितरित किये थे. इस अभियान के तहत प्रदेश से सभी जिलों के सरकारी स्कूलों में स्कूल बैग और यूनिफार्म वितरित होने हैं.ये वितरण स्कूल में पढ़ रहे 6 वर्ष से 14 वर्ष की आयु के बच्चों को किये जा रहे हैं.जिससे स्कूल शुरू होते ही बच्चों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो.लेकिन यूपी के ललितपुर स्थित परिषदीय स्कूलों में अभी तक नए यूनिफार्म,किताबें वितरित नहीं किये गये हैं।
ऐसे में बच्चों को नए सत्र में पुरानी यूनिफार्म और किताबों से पढ़ कर काम चलाना पड़ रहा है.