protest

नई दिल्ली, पेट्रोल की कीमतों पर आम जनता को आज फिर राहत मिली है। तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में 8 पैसे की कटौती की है जबकि डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में अब पेट्रोल की कीमत 76.35 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं डीजल की कीमत 67.85 रुपए प्रति लीटर है।

पेट्रोल का दाम
इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में पैट्रोल का दाम 76.35 रुपए प्रति लीटर हो गया है। कोलकाता की बात करें तो वहां अब दाम 79.02 रुपए, मुंबई में 84.18 रुपए और चेन्नई में 79.24 रुपए हो गया है।

डीजल के दाम
डीजल की बात करें दिल्ली में इसका दाम 67.85 रुपए हो गया है। अन्य शहरों की बात करें तो कोलकाता में डीजल का भाव 70.40 रुपए, मुंबई में 72.24 रुपए और चेन्नई में 71.62 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

पिछले दो दिन पैट्रोल-डीजल के नहीं घटे थे दाम
बता दें कि बुधवार औऱ गुरुवार को पैट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था। इससे पहले मंगलवार को पैट्रोल में15 पैसे और डीजल में 11 पैसे प्रति लीटर तक की कटौती हुई थी। इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड की कीमतें स्थिर रहने का फायदा ग्राहकों को मिल रहा है।