डाक्यूमेंट्री

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन रमेश तेंदुलकर की जिंदगी पर बनने वाली फिल्म का आज एक और पोस्टर रिलीज हुआ है जिसमे लिखा है कि सचिन की बायोपिक फिल्म का ट्रेलर कल शाम सात बजे रिलीज होगा। सचिन हाल ही में मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मैच में मुंबई टीम का हौसला बढ़ाते नजर आए थे।

सचिन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी फिल्म के ट्रेलर लान्च की सूचना दी है। सचिन ने इस पोस्ट में लिखा है कि, “आइए 22 यार्ड के अंदर मेरी यात्रा का अनुभव जानिए।”

sachin the film

 

सचिन की बायोपिक का नाम ‘सचिन ए बिलियन ड्रीम्स’ है। यह फिल्म इसी साल 26 मई को रिलीज होगी। फिल्म का ये नया पोस्टर काफी हद तक महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक के पोस्टर जैसा ही है।

सचिन तेंदुलकर की इस बायोपिक के निर्देशक जेम्स एर्स्किन हैं। जेम्स इससे पहले खेल और खिलाड़ियों से जुड़ी कई फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। फिल्म का संगीत भारत के जाने माने संगीत निर्देशतक ए आर रहमान ने तैयार किया है।

तेंदुलकर ने महज 16 वर्ष की उम्र में 1989 में भारतीय टीम में जगह बनाई थी। उन्होंने अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 100 अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाए हैं और कई रिकॉर्ड बनाए हैं।

माना जा रहा है कि क्रिकेट के मैदान पर कई रिकॉर्ड बनाने वाले तेंदुलकर बॉक्स ऑफिस पर भी कई रिकॉर्ड तोड़ेंगे।