Yogi Adityanath, UP, Moral police, cow vigilantes, Uttar Pradesh News, Anti Romeo Squad

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक के बाद एक कई बड़े फैसले ले रहे हैं। उन्होंने सीएम का पद संभालने के साथ ही कई नए फैसले भी लिए हैं। बुधवार की रात को भी अधिकारियों के साथ बैठक करके सीएम योगी ने राशन कार्ड को आधार से जोड़ने का बड़ा फैसला ले लिया है।

बुधवार की रात सीएम योगी के सामने राजस्व और श्रम विभाग ने प्रजेंटेशन दिया। इस प्रजेंटेशन में आम आदमी को सीधे फायदा पहुंचाने के लिए डेथ सर्टिफिकेट और जमीन से जुड़े दस्तावेज ऑनलाइन करने का फैसला तो लिया ही गया, इसके अलावा राशन कार्ड को भी ऑनलाइन करने का फैसला लिया गया है।

योगी सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बताया कि राशन कार्ड को ऑनलाइन करने के साथ आधार से लिंक किए जाने का एजेंडा तैयार किया गया है। सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि दस्तावेज ऑनलाइन किए जाने से भ्रष्टाचार कम होगा। उन्होंने कहा कि सरकार अपने मेनिफेस्टो के हिसाब से काम की प्राथमिकता तय कर रही है।

सीएम योगी ने साथ ही साथ यह भी फैसला लिया कि जिन परिवार को पहले से ही गैस चूल्हा मिल चुका है, उन्हें अब सरकारी मिट्टी तेल नहीं दिया जाएगा। इसके साथ ही फर्जी बीपीएल और राशन कार्ड से सस्ता राशन ले रहे लोगों की भी रिकवरी सरकार करेगी। इसके साथ ही अब गलत तरीके से लिए गए राशन की कीमत सरकार सरकारी खजाने में जमा कराएगी।

योगी सरकार ने भू-माफियाओं के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए टास्क फोर्स बनाने का फैसला किया है। अब राजस्व विभाग की संपत्तियों को अवैध के कब्जे से मुक्त कराने के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा।