फिल्म अभिनेता सलमान खान आज शुक्रवार को चिंकारा मामले से जुड़े आर्म्स एक्ट केस में जोधपुर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट में पेश होंगे।  वे 20 हजार के जमानत मुचलके के साथ कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से पेश होंगे। पिछली सुनवाई 6 जुलाई में होनी थी, जिसमे सलमान नहीं पहुंच सके थे।

सलमान ने पिछली सुनवाई पर हाजिर माफी पेश कर दी थी, लेकिन शुक्रवार को उन्हे कोर्ट में उपस्थित होना ही होगा। इस मामले में सलमान खान को सीजेएम कोर्ट द्वारा बरी किए जाने के बाद राज्य सरकार की ओर से जिला एवं सत्र न्यायालय में अपील की गई थी।

इसके पीछे सलमान के वकील ने कोर्ट में उनकी सुरक्षा को कारण बताया था। दरअसल, उस समय राजस्थान में आनंदपाल एनकाउंटर के बाद तनाव का माहौल था। जिस वजह से सलमान जोधपुर नहीं आ सकते थे. कोर्ट ने इस मामले में अगली सुनवाई 4 अगस्त को तय की थी।

21 अप्रेल को सुनवाई करते हुए सलमान को 20 हजार रूपए के जमानत मुचलके के साथ व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में 6 जुलाई को हाजिर होने के आदेश दिए थे। लेकिन सलमान ने सुरक्षा कारणों के चलते हाजिर माफी मांगी,जिस पर कोर्ट ने 4 अगस्त को कोर्ट में पेश होने के आदेश दिए।

उल्लेखनीय है कि सलमान खान को जोधपुर जिला मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने 18 जनवरी की सुनवाई में दोषमुक्त मानते हुए बरी किया था। लेकिन राज्य सरकार ने फैसले के खिलाफ की थी।

यह मामला वर्ष 1998 का है जब सलमान खान फिल्म ‘हम साथ-साथ ‘ है कि शूटिंग के लिए जोधपुर में थे। इसी दौरान उन पर तीन अलग अलग स्थानों पर हिरण शिकार के मामले दर्ज हुए।