सीआरपीएफ

ओड़िशा के कंधमाल जिले के खामनखोल इलाके के जंगलों में नक्सलियों ने हमला कर दिया। ओडिशा के कंधमाल जिले में नक्सलियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) के एक जवान की मौत हो गई और छह घायल हो गए हैं। घटना रविवार देर रात बालीगुडा ब्लॉक के पोखरीबंधा के निकट हुई, जब सुरक्षाकर्मी खामानाखोला जंगल में तलाशी अभियान से लौट रहे थे।

पुलिस अधीक्षक पिनाक मिश्रा ने बताया कि गंभीर रूप से घायलों को बहरामपुर के एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृत जवान की पहचान कालाहांडी जिले के लक्ष्मीकांत जानी के रूप में हुई है। नक्सलियों का पता लगाने के लिए जंगल में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है।

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में रविवार सुबह हुई मुठभेड़ में पुलिस ने एक वदीर्धारी नक्सली को मार गिराया, जिसका शव बरामद कर लिया गया है। मौके से बंदूकें और दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद की गई हैं। भैरमगढ़ थाने से पुलिस का संयुक्त बल गश्त सर्चिग के लिए रवाना किया गया था।

उन्होंने बताया घटनास्थल की सर्चिग के दौरान एक वदीर्धारी नक्सली का शव बरामद किया गया है। उसकी पहचान रतन उज्जी उर्फ रतन हेमला स्मॉल एक्शन टीम के सदस्य के रूप में की गई है। वह मिरतुर एलओएस का डिप्टी कमांडर, कंपनी नंबर 2 का सदस्य और माटवाड़ा एलओएस कमांडर के पद पर भी काम कर चुका है।

ज्ञात हो कि स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ओड़िशा में एक विशेष अर्धसैनिक इकाई है, जो नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाने में माहिर है। गौरतलब है कि इससे पहले 300 से ज्यादा नक्सलियों ने अप्रैल में छत्तीसगढ़ के सुकमा में घात लगा कर सुकमा के बुरकापाल-चिंतागुफा इलाके में सीआरपीएफ की पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला किया था। इसमें सीआरपीएफ के 25 जवान शहीद हो गये थे।