Sushil Modi, Deputy Chief Minister, Pure Drinking water, Patna, BIhar

सीबीआई ने मंगलवार सुबह कुल 8 जगहों पर छापेमारी की कार्रवाई की। इनकम टैक्स ने मंगलवार सुबह लालू प्रसाद यादव के 22 ठिकानों पर भी छापेमारी की है। यह छापे बेनामी संपत्ति के मामले में मारे गये हैं।खबर है है कि इनकम टैक्स सुबह 8.30 बजे से छापेमारी कर रही है।

इनकम टैक्स ने दिल्ली, गुड़गांव के इलाकों में छापेमारी की है, इस दौरान लगभग 1000 करोड़ की संपत्ति पर छापेमारी की गई है। इस छापेमारी में कटियार फैमिली, कोचर फैमिली और सांसद प्रेमचंद गुप्ता के बेटों के यहां इनकम टैक्स की छापेमारी की गई।

छापेमारी के बाद बीजेपी नेता सुशील मोदी लालू और नीतीश कुमार पर हमलावर रहे। सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार को अब इस पर विचार करना चाहिए कि आखिर वह ऐसे लोगों के साथ सरकार कैसे चला सकते हैं, जो कि घोटालों और भ्रष्टाचार में लिप्त है।

सुशील मोदी ने कहा कि लालू यादव के ऊपर झारखंड में ही चार मामले चल रहे हैं। सुशील मोदी बोले कि प्रेम चन्द्र गुप्ता, ओ0पी0 कत्याल, अशोक बन्थिया, कांति सिंह, रधुनाथ झा, 8 हजार करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद वीरेन्द्र जैन जैसे लालू परिवार को सम्पत्ति देने वाले लोगों की ऋखंला में एक और हवाला आपरेटर विवेक नागपाल का भी नाम जुड़ गया है।

(1) विवेक नागपाल ने भी अपनी कम्पनी KHK Holding Pvt. Ltd. को लालू परिवार को दिल्ली की कीमती जमीन सहित सौंप दी। विवेक नागपाल ने अपने सारे शेयर (10 हजार) मीसा भारती को दे दिया।

(2) मीसा भारती ने 1998 में स्थापित इस कम्पनी को मात्र 1 लाख में खरीद लिया। आज इस कम्पनी में मीसा भारती के 9900 तथा शैलेश कुमार के 100 शेयर है।

सुशील मोदी आगे बोले कि अक्टूबर, 2014 में KHK Holding Pvt. Ltd. के 42लाख 33 हजार की Residential Property एवं 1 करोड़ 78 लाख की 2 बीघा 8 बिस्सा जमीन के मालिक लालू की बड़ी वारिस मीसा भारती हो गई थी।

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम और उनके बेटे के घर भी छापा
कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम और उनके बेटे के घर पर मंगलवार सुबह सीबीआई ने छापा मारा। सीबीआई ने मंगलवार सुबह कुल 8 जगहों पर छापेमारी की कार्रवाई की। सीबीआई ने चेन्नई स्थित पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम के कराईकुडी स्थित घर पर भी छापेमारी की। रिपोर्ट के मुताबिक सीबीआई की अलग-अलग टीमें सुबह 7 बजे उनके घर पहुंची और छापे मारे।

इसके साथ ही कंप्यूटर के हार्डडिस्क को भी जब्त किया गया। दिल्ली, नोएडा और चेन्नई के 8 ठिकानों पर सीबीआई छापेमारी करी। ज्ञातव्य है कि इससे पहले भी चिदंबरम के बेटे को ईडी ने नोटिस दिया था। इसके अलावा आय से अधिक संपत्ति के भी उन पर आरोप लगते रहे हैं।

एयरसेल मैक्सिस डील में बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने पी. चिदंबरम पर आरोप लगाये थे। सुब्रमण्यम स्वामी ने आरोप लगाए थे कि एयरसेल मैक्सिस डील में पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने कैबिनेट कमेटी की अनुमति के बिना ही मंजूरी दी जबकि ये डील 3500 करोड की थी। स्वामी का आरोप है कि नियमों के अनुसार वित्तमंत्री 600 करोड रुपये तक की डील को ही मंजूरी दे सकते थे। एफआईपीबी ने फाइल को वित्तमंत्री के पास भेजा और उन्होंने इसे मंजूर कर दिया।

नीतीश ये ना कहें कि बदले की भावना से हुई छापेमारी
सुशील मोदी ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि नीतीश कुमार ये नहीं कहेंगे कि ये छापेमारी बदले की भावना से की गई है। सुशील मोदी ने कहा कि मुझे नहीं पता है कि इनकम टैक्स किस आधार पर यह छापेमारी कर रही है। सुशील मोदी ने कहा कि मैंने प्रेस कांफ्रेंस करके इस मामले को सार्वजनिक किया था, मैंने कोई दस्तावेज नहीं सौंपे थे। इसमें प्रेमचंद गुप्ता, लालू समेत आधे दर्जन नेताओं का नाम मैंने लिया था। मैंने अपील की थी, जिसके बाद यह छापेमारी की थी।