Bharat Ke Veer

नई दिल्ली, ‘भारत के वीर’ पोर्टल बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार के सहयोग से केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया है। भारत के वीर पोर्टल द्वारा बीएसएफ के हेड कांस्टेबल प्रेम सागर की पत्नी को 13.59 लाख रुपये का दान मिला है। पाकिस्तानी घुसपैठियों ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर हेड कांस्टेबल प्रेम सागर की सिर कलम कर हत्या कर दी थी।

भारत के वीर पोर्टल द्वारा मिले पैसों को शहीद की पत्नी के बैंक अकाउंट में सीधे जमा करवा दिया गया है। आप को बता दें कि 15 लाख रुपये परिवार मिलने के बाद, उसका विवरण वेबसाइट से हटा दिया जाता है। बैंक खाते में सहायता राशि जमा कराने की अधिकतम सीमा 15 लाख रुपये तय की गयी है।

गृह मंत्रालय के अधिकारी ने बताया है की उन्हें , रिक्शा खींचने वालों, स्कूल जाने वाले बच्चों और एनआरआई की तरफ से भी वेबसाइट के बारे में पूछताछ की सूचना प्राप्त हुई है। पहले विदेश में रहने वालों से दान स्वीकार नहीं किया जा सकता था, किन्तु अब इस समस्या का हल निकाल लिया गया है।

अधिकारी ने बताया कि एक रिक्शा खींचने वाला पूछता है कि वो मोबाइल फोन से कैसे दान करेऔर एक स्कूली बच्चा जानना चाहता है कि वो बिना बैंक अकाउंट के 50 रुपये कैसे दान करे , अब गृह मंत्रालय भारतीय रिजर्व बैंक को इन लोगों के लिए पेपाल के द्वारा दान करने की सुविधा के बारे में लिखा है, जिनका भारतीय बैंकों में कोई खाता नहीं है। जो भारत के बाहर रहते हैं।

रविवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया कि ‘भारत के वीर’ पोर्टल के माध्यम से एक महीने के भीतर ही शहीदों के परिवारों को 2 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त हुई है। लोगों की तरफ से उत्साहजनक प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि आप भी इस #BharatKeVeer वेबसाइट पर आ सकते हैं और शहीद परिवारों की मदद के लिए दान दे सकते हैं।