accident

मुरैना : मुरैना जिले के चम्बल घडिय़ाल सेंचुरी के प्रतिबंधित क्षेत्र से अवैध रेत ले जा रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने आज सुबह सवारियों से भरी जीप को टक्कर मार दी, जिससे जीप में सवार एक ही परिवार के 12 लोगों समेत 15 की मौत हो गई, जबकि 5 अन्य लोग गम्भीर रूप से घायल हैं।

मुरैना के पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया कि रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली सवारियों से भरी जीप से आज सुबह करीब 6 बजे स्टेशन रोड थाने के गंजरामपुर गांव के मोड़ पर टक्करा गई। जीप में सवार लोग घुरघान गांव जा रहे थे। इस हादसे में जीप में सवार 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि जीप में सवार 5 अन्य लोग गम्भीर रुप से घायल हुए हैं।

पुलिस अधीक्षक ने दुर्घटनास्थल से बताया कि 5 घायलों को इलाज के लिए मुरैना के जिला अस्पताल भेजा गया है। सभी मृतक व घायल ग्वालियर के उटीला थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। उन्होंने कहा कि हादसे के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक वाहन को मौके पर ही छोड़कर भाग गया। उसमें चम्बल नदी का प्रतिबन्धित रेत भरा हुआ है। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर चालक के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज कर लिया गया है। अवैध उत्खनन की कार्यवाही वन विभाग पृथक से करेगा।