Yogi Adityanath

उत्‍तर प्रदेश में योगी आदित्‍यनाथ की सरकार ने नौकरी के क्षेत्र में बड़ा कदम उठाया। खबर यह है कि राज्‍य सरकार ने UPPSC के रिजल्ट पर रोक लगा दी है।

खबरों के अनुसार उत्‍तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन के जरिए विभिन्‍न सरकारी पदों पर आवेदन मांगने की प्रक्रिया अखिलेश सरकार के समय में शुरू की गई थी।

अभी इसके लिए इंटरव्यू किए जा रहे थे, मगर योगी सरकार ने निर्देश देते हुए इंटरव्यू और रिजल्ट दोनों पर रोक लगा दी है। यही नहीं योगी आदित्‍यनाथ ने कमीशन को कुछ निर्देश भी दिए हैं। कमीशन से कहा गया है कि वह अगले आदेश तक किसी भी परीक्षा का परिणाम जारी ना करे और ना ही इंटरव्‍यू ले।

गौरतलब है कि ये कदम उन शिकायतों के बाद उठाया गया है जिसमें छात्र लगातार कह रहे थे कि लोक सेवा आयोग उत्‍तर प्रदेश, भर्तियों में अनियमितता बरत रहा है। सीएम योगी से भी कई छात्रों ने सोशल मीडिया के माध्‍यम से जांच करने की गुहार लगाई थी।