Dhan-Singh-Rawat

देहरादून, उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के स्कूलों, कॉलेजों में राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान अनिवार्य करने को लेकर किये ऐलान से हंगामा मच गया है। आपको बता दें कि दो दिन पहले रूड़की के एक कॉलेज में उन्होंने भाषण देते हुए कहा था कि उत्तराखंड में रहना है तो राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान गाना होगा। उनके इस बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उन्हें ‘पागल’ तक कह डाला।

धन सिंह ने कहा था कि उत्तराखंड में हर कॉलेज में सुबह राष्ट्रगान और शाम को राष्ट्रीय गीत अनिवार्य होगा। रावत ने कहा कि इस नियम को जुलाई में शुरू होने वाले सत्र से लागू कर दिया जाएगा।

धन सिंह रावत के इस बयान पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कुछ पागलों के कहने से देश नहीं चलता है।

उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने अपने इस बयान पर कहा कि उन्हें लगता है कि किसी भी को राष्ट्रगान या राष्ट्र गीत से कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। इसको किसी धर्म से जोड़ना ठीक नहीं है। वंदे मातरम और राष्ट्र गान को शैक्षिक संस्थानों में गाने से अच्छा ही होगा।

आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से राष्ट्रगान और वंदे मातरम के गाने को लेकर पूरे देश में बहस छिड़ी हुई है। कुछ मुस्लिम विद्वानों का कहना है कि यह उनके धर्म के मुताबिक नहीं है।