All-India-Cabin-Crew-Assocn-came-out-in-support-of-Air-India-stressing-on-unconditional-apology-by-the-Shiv-Sena-MP-R-Gaikwad

नई दिल्ली: शिवसेना के सांसद रविंद्र गायकवाड़ के खिलाफ अब एयर इंडिया को ऑल इंडिया केबिन क्रू एसोसिएशन भी समर्थन मिल गया है।
ऑल इंडिया केबिन क्रू ने रविंद्र गायकवाड़ को हवाई यात्रा पर लगे बैन के मुद्दे पर बिना शर्त माफी मांगने को कहा है। ऑल इंडिया केबिन क्रू का कहना है कि जब तक गायकवाड़ एयर इंडिया स्टाफ के साथ की गई बदसलूखी पर बिना शर्त माफी नहीं मांगते हैं, उन्हें हवाई सफर की इजाजत नहीं मिलनी चाहिए।

साथ ही गायकवाड़ को लिखित रूप से सभी नियमों का पालन करने का वादा भी करना होगा। इसके अलावा AICCA ने यह भी कहा कि गायकवाड़ सुरक्षा के नजरिये से ठीक नहीं है और उनसे अभी भी खतरा है. सरकार को उनके बारे में और विचार करना चाहिए।

बता दें कि इस घटना के बाद गायकवाड़ गुरूवार को लोकसभा पहुंचे। यहां उन्होंने अपने ऊपर लगे हवाई यात्रा बैन पर सफाई देते हुए कहा कि मुझे न्याय चाहिए. बिना जांच पड़ताल के साथ मेरे साथ मीडिया ट्रायल हुआ। उन्होंने आगे अपने बयान में एयर इंडिया के कर्मचारियों पर बदसलूकी का आरोप भी लगाया।

गायकवाड़ के भाषण के दौरान शिवसेना के सांसदों ने जमकर नारेबाजी की। साथ ही इस दौरान शिवसेना ने उड्डयन मंत्री के साथ धक्का-मुक्की भी की. जिसके बाद राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी को बीच-बचाव करने के लिए आगे आना पड़ा।