virendra sehwag

पाकिस्तान लगातार सीमा पर अपनी नापाक हरकतें करता जा रहा है। पाकिस्तान रोज सीजफायर का उलंघन करता है और भारतीय नौजवानों की जान ले रहा साथ ही भारतीय नौजवानो के शवों के साथ बर्बरता कर रहा है।

यह सब देखते हुए भारतीय पूर्व विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर के कहा है कि पाकिस्तान को बड़ी खुराक की जरूरत है। सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा कि , ‘2 भारतीय सैनिकों की बर्बर हत्या से मै गहरे दुख में हूं। हमारे सैनिकों की शहादत बेकार नहीं जानी चाहिए। अगर छोटे हमले काम नहीं कर रहे तो अब पाकिस्तान को बड़ी खुराक देने की जरूरत है।’

इससे पहले 27 अप्रैल को भी कुपवाड़ा में हमले के बाद सहवाग ने लिखा था, ‘3 जवान शहीद हो गए…3 परिवार बिखर गए…इसका इलाज ढूंढना होगा..ये सब अब बंद होना चाहिए।’

हाल ही में छत्तीसगढ़ के सुकमा में सीआरपीएफ जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 25 जवान शहीद हुए हैं। इस बारे में जब क्रिकेटर गौतम गंभीर को मालूम हुआ तो उन्होंने इन जवानों को सबसे बड़ी श्रद्धांजलि देते हुए ये घोषणा की है कि इन सभी जवानों के बच्चों की पढ़ाई का पूरा खर्च गौतम गंभीर उठायेंगे।

4 अप्रैल को सुकमा में शहीद हुए 26 सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स के सभी खिलाड़ियों ने अपने हाथ में काला आर्मबैंड पहना।