सोमवार को हुए राष्ट्रपति चुनाव की मतगणना आज शुरू हो गयी है। भारत को आज नया राष्ट्रपति मिल जाएगा। राष्ट्रपति चुनाव के लिए 17 तारीख को वोट डाले गए थे, जिसके बाद आज शाम 5 बजे तक यह साफ हो जाएगा कि आखिर रामनाथ कोविंद और मीरा कुमार में से कौन राष्ट्रपति बनेगा। वोटों की गिनती संसद के रुम नंबर 62 में होगी।

ख़बरों के अनुसार NDA के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद जी का जीतना लगभग तय माना जा रहा है। कोविंद जी के परिवार में उनकी पत्नी, एक बेटा,बहु और बेटी हैं। साथ ही कोविंद जी अपने घर के पास रहने वाले लगभग 6 से भी ज्यादा देसी कुत्ते हैं जिनकी अहमियत परिवार के सदस्य की तरह ही है। बता दें कि रामनाथ कोविंद ने अपने परिवार के सातह कुछ वक्त पहले थ 144, नार्थ एवेन्यू में रहना शुरू किया।

कोविंद जी का परिवार इन देसी कुत्तों का खयाल रखता है। हर दिन सुबह करीब 2 किलो दूध, दोपहर में रोटी और चिकन के अलावा और भी चीजें साथ ही रात में भी रोटी-दूध इनको दिया जाता है। किसी के भी घायल हो जाने के बाद परिवार उनका इलाज भी करता है।

कोविंद जी के पड़ोस में रहने वाले एक सांसद के कर्मचारी ने हमें बताया कि एक बार ‘कालू’ नाम के कुत्ते को चोट लग गयी तो खुद कोविंद जी के बेटे इलाज के लिए उसको अस्पताल ले गए। ये कुत्ते कोविंद जी के फ्लैट के आस-पास ये वफादारी के साथ चौकीदारी करते हैं।

अब कोविंद जी राष्ट्रपति बनेंगेउनका परिवार राष्ट्रपति भवन शिफ्ट हो जाएगा। लेकिन क्या ये परिवार के सदस्य की तरह कुत्ते भी परिवार के साथ राष्ट्रपति भवन जाएंगे?