yogi adityanath in primary school of bundalekhand

UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सत्ता में आने के बाद आज पहली बार बुंदेलखंड पहुंच गये हैं। सीएम योगी ने झांसी पहुंचते ही सिविल अस्पताल का अचानक निरीक्षण किया। गौरतलब है कि बुंदेलखंड का यूपी में काफी महत्व है, चुनाव के दौरान बीजेपी और पीएम मोदी ने बुंदेलखंड पर विशेष ध्यान देने की बात कही थी।

सीएम योगी एक प्राइमरी स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे। सीएम ने यहां मिड-डे मील की जानकारी ली और कक्षा में पीने के पानी का जायजा लिया। योगी ने वहां मौजूद बच्चों से भी मिड डे मिल से मिलने वाले भोजन की बात की। सीएम ने अनाज मंडी में गेंहू क्रय केंद्र का भी निरीक्षण किया। सीएम ने क्रय केंद्र में मौजूद कई अधिकारियों को फटकार भी लगाई।

भारतीय किसान यूनियन का कहना है कि पिछले 22 महीने में लगभग 850 किसानों से खुदखुशी की है, जिसमें से 178 को मुआवजा मिल पाया है। किसानों के अनुसार उन्हें बिजली के बिल में छूट नहीं मिल रही है, किसानों ने कहा कि क्योंकि उनकी भूमि अभी उपजाऊ नहीं है तो इसी कारण से उन्हें कर्ज माफी का लाभ नहीं मिल पाएगा।

तालाबों का जायजा लेने के बाद सीएम योगी पैरामेडिकल कॉलेज में जनप्रतिनिधि और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। जिसके बाद वह 5 बजे पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंचेंगे और वहां से लखनऊ के लिए वापसी करेंगे ।