मुठभेड़

यूपी एटीएस ने 5 राज्यों की पुलिस के आतंक के खिलाफ एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम देते हुए एटीएस ने मुंबई, जालंधर, नरकटियागंज, बिजनौर और मुजफ्फरनगर में आतंकवादी साजिश के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही 6 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

खुरासान मॉड्यूल के ये आतंकी किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने के फिराक में थे।बिजनौर के बढ़ापुर मस्जिद से यूपी एटीएस और एसटीएफ ने छापे मारकर दो लोगों को पकड़ा है।

इनमें कोतवाली देहात के गांव अकबराबाद निवासी मोहम्मद फैजान इमाम है और नगीना के गांव तुकमापुर निवासी मोहम्मद तनवीर मुअज्जम है। यूपी एटीएस ने  दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल, आंध्र प्रदेश सीआई सेल, महाराष्ट्र एटीएस, पंजाब पुलिस, बिहार पुलिस के साथ इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया।

पुलिस की टीम ने कई संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। सभी संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। पुख्ता सबूत मिलने पर तीन आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।