ब्लू लाइन

दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर ट्रेन सेवा मंगलावार शाम बुरी तरह बाधित रही, जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। दरअसल, एक बाज दिल्ली मेट्रो के ओवरहेड वायर से टकरा गया।

जिसके कारण नेटवर्क का ऊपरी हिस्सा नीचे की तरफ झुक गया और शॉर्ट शर्किट भी हो गया। यह घटना शाम करीब चार बजकर 55 मिनट पर हुई। इसके बाद इस लाइन पर मेट्रो सेवा पूरी तरह चरमरा गई। इतना ही नहीं करीब तीन घंटे तक ट्रेनें इंद्रप्रस्थ और यमुना बैंक स्टेशनों के बीच एक ही ट्रैक पर चलीं।

ट्रेन सेवा बाधित होने के कारण लोगों को काफी दिक्कत हुई। जिसके बाद ब्लू लाइन की रूट के सभी मेट्रो स्टेशनों पर काफी भीड़ जमा हो गई। दिल्ली मेट्रो रेल निगम डीएमआरसी के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रेनों की आवाजाही की निगरानी के साथ मरम्मत का काम शाम 7 बजकर 40 मिनट पर पूरा हुआ।