aap ministers

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले दो साल की तुलना में डेंगू के मामले अभी तक उग्र अवस्था में नहीं है। राजधानी के कई इलाकों में जहां नगर निगम की ओर से फॉकिंग की जा रही है, वहीं दिल्ली सरकार ने अपने स्तर पर व्यापक रूप में डेंगू और चिकनगुनिया के खिलाफ जागरुकता अभियान शुरू किया है। रविवार को राजधानी में इन बीमारियों से लड़ने के लिए बड़े स्तर पर अभियान चलाया जाएगा।

दिल्ली सरकार के सभी मंत्री और आम आदमी पार्टी के विधायक अपने-अपने इलाकों में रविवार को डेंगू और चिकनगुनिया से जंग लड़ने के लिए सड़क पर उतरेंगे। डेंगू और चिकनगुनिया से लड़ने के लिए दिल्ली सरकार ने राजधानी के तमाम निजी व सरकारी अस्पतालों के बेड रिजर्व रखने और फीवर क्लिनिक तैयार रखने के निर्देश दिए हैं।

इस अभियान के तहत मंत्री और उनके विधायक लोगों को जागरुक करेंगे और साथ ही आरडब्ल्यूए के सदस्यों से भी मिलकर निरीक्षण करेंगे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल विपासना के लिए 10 दिनों की छुट्टी पर हैं, वही मुख्यमंत्री की जगह सरकार में कप्तान बने उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने निर्देश दिया है कि सभी मंत्री और विधायक रविवार को सुबह नौ बजे से 11 बजे तक अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों से मुलाकात करेंगे।

रविवार को सभी विधायक अपने क्षेत्र की कुछ कॉलोनियों के आरडब्ल्यूए सदस्यों से भी मुलाकात करेंगे। सभी मंत्री और विधायकों को अपने-अपने क्षेत्र का निरीक्षण करने और यह गौर करने का निर्देश दिया गया है।

सभी मंत्री और विधायक अपने-अपने क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे और यह जरूर देखेंगे कि कहीं पर साफ पानी का जमाव सात दिन से ज्यादा का तो नहीं है, अगर ऐसा है तो वहां मिट्टी डालने या अन्य तरह के उपायों की पहल करेंगे।