IGNOU

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने अपने ज्यादातर पाठ्यक्रमों में दाखिले की अंतिम तारीख को 31 जुलाई से बढ़ाकर 18 अगस्त कर दी है। इसकी जानकारी प्रभारी कुलसचिव (छात्र पंजीकरण खंड) श्री लता ने एक प्रेस कांफ्रेंस में दी।

इग्नू के जुलाई 2017 सत्र में स्नात्कोत्तर, अंतरस्नातक, डिप्लोमा और पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों सहित सेमेस्टर आधारित पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने की अंतिम तारीख को 18 अगस्त कर दी गयी है। हालांकि सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम में दाखिले की तारीख समाप्त हो गई।

इग्नू के ई-सपोर्ट विभाग के प्रमुख वीपी रूपम ने कहा, ऑनलाइन दाखिले में सर्वर पर भारी ट्रैफिक की वजह से सिस्टम धीरे काम कर रहा है। इसकी वजह से दाखिला लेने के इच्छुक उम्मीदवार आवेदन नहीं कर पा रहे हैं।