IT
Indian students at university

यदि आपकी रूचि कप्यूंटर साइंस में है और IT(information technology) में करियर बनाना चाहते हैं, तो पहले जान लें ये पांच बातें, जो IT में आपका करियर बनाने में मदद करेंगी।

1.) फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स (पीसीएम) सब्जेक्ट्स का होना जरूरी है। वहीं इंफॉर्मेशन टेक्नॉलोजी ऐसा डिपार्टमेंट है, जहां कम्प्यूटर की जानकारी रखने वालों की हमेशा जरूरत रहती है। IT कंपनियों में इन लोगों की मांग लगातार बढ़ रही है।

2.) IT में करियर बनाने के लिए कई रास्ते हैं। इनमें से तीन इंजीनियरिंग के प्रमुख कोर्स हैं। जिसमें computer science, electronics and communications है। आप चाहें तो सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग भी कर सकते हैं।

3.) IT के अंतगर्त आने वाले BTech information technology course में आपको सिखाया जाता है कि बिजनेस को तैयार करने के लिए कैसे काम किया जाता है। इसकी सारी नॉलेज दी जाती है। जिसमें डेटाबेस, बिजनेस, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि की जानकारी शामिल है।

4.) यदि आप इंजीनियरिंग नहीं करते हैं, तो आप BSC IT और BSC COMPUTER SCIENCE भी कर सकते हैं। 12वीं कक्षा में PCM लेते हैं, तो आप computer applications कोर्स कर सकते हैं। 12वीं में मैथ्स सब्जेक्ट है तो BSc computer science कोर्स कर सकते हैं।

5.) mobile application development में भी काफी रोजगार है। कई गैजेट्स वी‍डियो, मूवी प्लेयर और गेमिंग डिवाइस के रूप में आज मार्केट अपने पैर फैला रहा है। IT फील्ड दिन-प्रतिदिन काफी तेजी से ग्रोथ कर रहा है। जहां स्टूडेंट्स के आगे बढ़ने के लिए अच्छा मौका है।