राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) भारत सरकार द्वारा बनाई गई एक ऐसी योजना है, जो गांव के लोगों को अच्छी हेल्थकेयर फैसिलिटीज देने का काम करती है। एनएचएम ने उत्तर प्रदेश में 4468 कॉन्ट्रैक्टयुअल वैकेंसी के बारे में अपनी वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया है। ये नौकरियां एएनएम, स्टाफ नर्स, लेबोरेटरी तकनीशियन और लैब अटेंडेंट के पदों के लिए हैं।

जानें इस वैकेंसी से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां-
18 से 40 वर्ष के लोग इन पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं, रिजर्व्ड कैटेगरी के लिए उम्र सीमा अलग है। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं, इस फॉर्म को भरने की फीस आम लोगों के लिए 100 रुपए रखी गई है और रिजर्व्ड कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए यह फीस 50 रुपए है। इस फॉर्म को आप pariksha.up.nic.in पर जाकर भर सकते हैं। इस फॉर्म को भरने की आखिरी तारीख 14 अगस्त 2017 है।

कौन कर सकता है अप्लाई?
कुल पोस्ट्स में से 2444 वैकेंसी रिजर्व्ड कैटेगरी के लिए है और 46 एसटी कैटेगरी के लिए है। प्रत्येक पद के लिए कैंडिडेट को चुनने का क्राइटेरिया अलग है।10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट कैंडिडेट इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। सर्टिफाइड डिप्लोमा इन औक्सिलिअरी नर्सिंग एंड मिडवाइफ, डिप्लोमा इन मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी वाले कैंडिडेट भी इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवार वेबसाइट पर दिए गए ऑफिसियल एड से इस नौकरी के बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं।

परीक्षा में ये डॉक्यूमेंट ले जाना न भूलें-
परीक्षा स्थल पर उम्मीदवार कॉल लैटर और फोटो, पहचान प्रमाण (ड्राइविंग लाइसेंस/मतदाता कार्ड/पैन कार्ड या विद्यालय या कॉलेज द्वारा जारी किया गया आईडी कार्ड लेकर जाना न भूलें।