Reliance Jio

रिलायंस जियो ने नौकरियों का पिटारा खोल दिया है। 12वीं से लेकर एमबीए की डिग्री वाले उम्मीदवारों तक के लिए यहां ढेर सारी भर्तियां है। कंपनी ने सेल्स, रिसर्च, प्लानिंग, डिमांड क्रिएशन, बजटिंग, सेल्स कोऑर्डिनेशन, डिस्ट्रिब्यूशन, लॉजिस्टिक्स मैनेजमेट के कई पदों पर आवेदन मांगे हैं। ये वैकेंसी देशभर में कंपनी के कई ब्रांच में हैं। इच्छुक अभ्यर्थी सहूलियत के हिसाब से शहर का चुनाव करते हुए आवेदन कर सकते हैं।

रिलाइंस जियो की डिजिटल सेल्स टीम में 12वीं पास वालों के लिए वैकेंसी है। डिजिटल रिपेयर स्पेश्लिस्ट के पद के लिए आईटीआई या उसके समकक्ष डिप्लोमा वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।

एक्सपीरियंस: इन पदों के लिए फ्रेशर से लेकर 2 साल का अनुभव रखने वाले लोग अप्लाई कर सकते हैं।

ऐसे करें अप्लाई:
स्टेप-1: कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट careers.jio.com पर जाएं।
स्टेप-2: डिजिटल सेल्स जॉब पर क्लिक करें।
स्टेप-3: अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, इमेल और जन्मतिथि भरें। लोकेशन का चयन भी आप अपने हिसाब से कर सकते हैं।
स्टेप-4: सब्मिट पर क्लिक करें।

मोबिलिटी सेल्स –
कंपनी को मोबिलिटी सेल्स लीड पदों के लिए प्लानिंग, सेल्स और डिस्ट्रिब्यूशन के काम के लिए लोगों की जरूरत है। इन पदों के लिए उम्मीदवारों के पास कम से कम पांच से सात साल तक का अनुभव होना जरूरी है। हालांकि इन पदों के लिए ग्रैजुएट्स अप्लाई कर सकते हैं। मगर एमबीए की डिग्री वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।

कस्टमर सर्विस टीम-
कंपनी को अपनी कस्टमर सर्विस टीम में 120 लोगों की जरूरत है। इसमें असिस्टेंट मैनेजर, डिजिटल सेल्स स्पेशलिस्ट्स, डिजिटल रिपेयर स्पेशलिस्ट्स, रिलेशनशिप मैनेजर्स के कई पदों पर भर्तियां हैं।

ऐसे करें अप्लाई-
स्टेप-1: कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट careers.jio.com पर जाएं।
स्टेप-2: जियो प्वॉइंट जॉब्स पर क्लिक करें।
स्टेप-3: अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, इमेल और जन्मतिथि भरें। लोकेशन का चयन भी आप अपने हिसाब से कर सकते हैं।
स्टेप-4: सब्मिट पर क्लिक करें।

सेल्स डिस्ट्रिब्यूशन: 408 पद
इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी: 214 रिलायंस पद
ऑपरेशंस: 130 पद
कस्टमर सर्विस: 97 पद
इंफ्रास्ट्रक्चर: 34 पद
फाइनैंस कॉम्पलाइंस एंड अकाउंटिंग: 14 पद
अलाइंसेस एंड बिजनेस डेवलप्मेंट: 11 पद
सप्लाई चेन: 11 पद
कॉर्पोरेट अफेयर्स: 7 पद
ह्यूमन रिसोर्स एंड ट्रेनिंग: 6 पद
प्रॉडक्ट मैनेजमेंट: 3 पद
कॉर्पोरेट सर्विसेस (एडमिन): 2 पद
आईटी एंड सिस्टम्स: 1 पद
मार्केटिंग: 1 पद