योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को नमामि गंगे जागृति यात्रा को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। ​नमामि गंगे के उद्घाटन कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- ‘गंगा के अंदर कोई गंदगी न गिरने पाए, केवल गंगा मैया कहने से काम नही चलेगा। संगम के तट पर आगामी 2019 में कुम्भ का सबसे बड़ा दुनिया का आयोजन होगा। सरकार समस्या नहीं समाधान लेकर आएगी। 125 किमी के तटों पर 1 करोड़ 30 लाख वृक्षों को लगाकर हमने प्रतिबद्धता को दिखाया है। प्राचीन सभ्यता को जीवित रखने के लिए गंगा की अविरलता बहुत ज़रूरी है।

होमगार्ड की टुकड़ी ने सीएम योगी आदित्यनाथ का गार्ड ऑफ ऑनर देकर किया सम्मान। कार्यक्रम में चिदानंद सरस्वती, मंत्री सुरेश खन्ना, मंत्री आशुतोष टंडन, अनिल राजभर, डीजी होमगार्ड सूर्य शुक्ला मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान हो रही बारिश को सीएम ने गंगा मईया का आर्शीवाद कहा।

यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पांच कालिदास मार्ग पर आयोजित किया गया। गंगा के किनारे बसे 25 जिलों के 108 ब्लॉक में यह यात्रा जाएगी।इस दौरान होमगार्ड गांव के लोगों को खुले में शौच जाने से होने वाले दुष्प्रभावों को बताएंगे। वे घरों में शौचालय के निर्माण के लिए प्रेरित करेंगे।

गंगा के तटवर्ती इलाकों में बहने वाले गंदे नालों के गंगा नदी में गिरने से होने वाले जल प्रदूषण एवं हानियों के बारे में विस्तार से बताएंगे। गंगा नदी में गंदा पानी व गंदगी न फेंकने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित करेंगे।

इस दौरान नमामि गंगे योजना की मूल भावना को आम लोगों को बताने के लिए नुक्कड़ नाटक आदि कराए जाएंगे। लखनऊ में योगी आदित्यनाथ के उद्घाटन के बाद यह यात्रा 11 को हरिद्वार हर की पैड़ी पहुंचेगी।