Delhi, Arvind Kejriwal, Kapil Mishra

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सदन में ज्यादातर उपस्थित न रहने को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) के बागी विधायक कपिल मिश्रा ने दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है जिसे दिल्ली हाईकोर्ट ने स्वीकार भी कर लिया है।

इस मामले की सुनवाई अाज होगी। कपिल मिश्रा ने आरोप लगाया कि विधानसभा के विशेष सत्र में एक दिन भी केजरीवाल नहीं आए हैं। कपिल ने याचिका में सदन में गैर हाजिर रहने पर मुख्यमंत्री का वेतन काटने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सदन की पिछले एक साल की 27 बैठकों में से मुख्यमंत्री केजरीवाल सिर्फ 5 बैठकों में मौजूद रहे।
PunjabKesariकपिल ने आरोप लगाया कि केजरीवाल ज्यादातर सदन में केवल अपना भाषण देने ही आते हैं। प्रश्नकाल में साढ़े 3 साल में एक बार भी मुख्यमंत्री उपस्थित नहीं रहे। कपिल का दावा है कि देश के इतिहास में पहली बार किसी मुख्यमंत्री के खिलाफ ऐसी याचिका दायर की गई है।