Mosquito, Mosquito Memory, Mosquito Bite

बारिश के मौसम होने वाली अधिकतर बीमारियां गंदगी के कारण होती है। दिल्ली में बारिश के बाद डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के मामले काफी बढ़ गए हैं। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में पिछले पांच सालों में 8 जुलाई तक डेंगू के 60 मामले सामने आएं हैं जो कि अभी तक सबसे ज्यादा हैं।

सबसे अधिक बढ़ोतरी मलेरिया में दर्ज की गई है। मलेरिया के इस हफ्ते 23 नए मामले सामने आए हैं, जिससे कुल मामले 94 तक पहुंच गए हैं। डेंगू के इस हफ्ते 5 नए केस सामने आए हैं, इस हफ्ते चिकनगुनिया के 2 नए मामले सामने आए।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों में दिल्ली में डेंगू इस साल 8 जुलाई तक 60 मामले, 2016 में 14, 2015 में 21, 2014 में 13 और 2013 में 8 और 2012 में केवल 4 मामले मामले सामने आए थे।

अफसरों का कहना है कि नॉर्थ, ईस्ट और साउथ एमसीडी में करीब 1 करोड़ 94 लाख घरों में मच्छरों की ब्रीडिंग की जांच की गई। इनमें से 49 हजार 942 घरों में मच्छरों की ब्रीडिंग पाई गई है, जिन लोगों के घरों में ब्रीडिंग पाई गई है, उनमें से 52 हजार 253 लोगों को लीगल नोटिस जारी किया गया है और 4800 से अधिक लोगों के खिलाफ कोर्ट में चालान किया गया है।