डीयू

दिल्ली यूनिवर्सिटी में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज शुरू हो रही है। यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर छात्र आवेदन कर सकते हैं। छात्र वेबसाइट पर शाम 6 बजे से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। अंडर ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के तहत आने वाले चार अल्पसंख्य कॉलेजों, मसलन माता सुंदरी कॉलेज, खालसा, जीसस एंड मैरी कॉलेज, सेंट स्टीफंस में शाम 5 बजे से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा।

इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार यूनिवर्सिटी ने कहा है कि मेरिट के आधार पर होने वाले अंडर ग्रेजुएट कार्यक्रमों में एडमिशन (2017-18) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 22 मई को शाम 6 बजे से शुरू हो जाएगा।

एक ही समय में बड़े स्तर पर छात्रों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने की वजह से वेबसाइट स्लो हो सकती है।

ऐसे करें डीयू में आवेदन
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एडमिशन पोर्टल की लिंक पर जाएं और फिर अपना प्रीफरेंस और निजी विवरण यहां दें। जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें और सब्म‍िट कर दें और एप्ल‍िकेशन फॉर्म डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लें।

आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें http://du.ac.in