gautam gambhir

इशांत शर्मा 2017-18 रणजी सीजन के लिए दिल्ली रणजी टीम के कप्तान बनाए गए हैं। गौतम गंभीर की जगह इशांत को कप्तानी सौपीं गई।

चयन समिति के चेयरमैन अतुल वासन ने कहा कि, ‘गौतम गंभीर से चर्चा करने के बाद इशांत शर्मा को कप्तान बनाने का फैसला किया गया है। हम गंभीर को किसी और भूमिका में देखना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि गंभीर अपनी बल्लेबाजी पर ज्यादा ध्यान दे सकें, वो भी ऐसा ही चाहते थे। इसलिए इशांत शर्मा को टीम की कमान सौंपी गई है। ऐसा नहीं है कि हमने उन्हे हटाया। कप्तान के तौर पर वो हमारी पहली पसंद थे।’

इशांत के चयन के बारे में अधिकारी ने कहा कि इशांत ने 77 टेस्ट मैच खेले हैं और अब उनके सीमित ओवरों के मैचों के लिये चुने जाने की संभावना कम है तो वह सभी ग्रुप लीग के मैचों में उपलब्ध रहेंगे। टीम में कई हैरानी भरे नाम भी हैं जिसमें कृणाल चंदेला को विज्जी ट्राफी में उत्तरी क्षेत्र में तिहरे शतक के आधार पर चुना गया था।

उन्होंने कहा कि ‘ ऋषभ पंत दिल्ली क्रिकेट का भविष्य हैं और हम चाहते हैं कि वो और परिपक्क हों। गौतम गंभीर उनके मेंटोर के तौर पर काम करेंगे। हम सभी ने देखा है कि आईपीएल में गंभीर ने कितनी शानदार कप्तानी की थी।

ये पहली बार है जब इशांत शर्मा किसी टीम की कप्तानी कर रहे हैं। वो टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी भी हैं। कोहली की गैरमौजूदगी में इशांत शर्मा को दिल्ली रणजी टीम का कप्तान बनाया गया है।

टीम: इशांत शर्मा (कप्तान), गौतम गंभीर, उन्मुक्त चंद, नीतिश राणा, ध्रुव शौरी, मिलिंद कुमार, हिम्मत सिंह, कृणाल चंदेला, रिषभ पंत (विकेटकीपर), मनन शर्मा, विकास शर्मा, पुलकित नारंग, नवदीप सैनी, विकास टोकस और कुलवंत खेजरोलिया