gonda talak talak talak

गोंडा : गोंडा में कोर्ट में जज के सामने तीन तलाक का मामला सामने आया है। अदालत में शौहर ने अपनी बीवी को तलाक दिया और शपथ पत्र दाखिल कर रफूचक्कर हो गया। बताया जा रहा है कि न्यायालय में गुजारा भत्ते से जुड़े मामले की पेशी के दौरान ही पति ने अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया, जिसके बाद पत्नी और उसकी डेढ़ साल की बच्ची का रो-रोकर बुरा हाल है।

खबरों के मुताबिक पीड़िता रुकैया खातून का निकाह 8 नवंबर, 2014 को आरोपी महफूज़ अहमद से हुआ था। पीड़िता का आरोप है कि उसके पति ने दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर उसे प्रताड़ित करना शुरु कर दिया। पत्नी ने पति समेत 6 लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला 10 जून, 2015 को दर्ज कराया था। गुजारे भत्ते की अर्जी में पेशी के दौरान महफूज ने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया।

वहीं एक अन्य मामले में एक शौहर ने तीन तलाक कहकर पत्नी से छुटकारा लेने के बजाय अदालत की शरण ली है। पारिवारिक न्यायाधीश विश्वनाथ ने मुकदमा दर्ज कर याची की पत्नी को नोटिस जारी की है।

तलाक की अर्जी में कहा है कि वह चाहता तो तलाक तलाक तलाक कह कर भी पत्नी से रिश्ते को समाप्त कर सकता था। मगर इस मामले में पति मोहम्मद शमीम ने अपनी पत्नी पर ही क्रूरता का आरोप लगाया है और अपनी जान को खतरा बताया है। उसका निकाह 01 अगस्त, 2015 को हुआ था।