Ravindra Gayakwad, Air India, Indigo Airlines, Delhi, Airport, Shivsena

नई दिल्ली। दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर एयर इंडिया के कर्मचारियों पर हमला होने के बाद एयरलाइन्स कंपनी एयर इंडिया द्वारा शिवसेना के सांसद रवींद्र गायकवाड़ की फ्लाइट की टिकट रद्द किए जाने के बाद अब इंडिगो एयरलाइन्स ने भी उन्हें अपनी फ्लाइट में सफर कराने से मना कर दिया।

सूत्रों की मानें तो शिवसेना सांसद रवीन्द्र गायकवाड़ ने शुक्रवार की शाम पुणे के लिए इंडिगो की फ्लाइट में टिकट बुक कराया था जिसे एयरलाइन ने रद्द कर दिया। सूत्रों ने कहा, ‘‘उन्होंने दिल्ली से पुणे के लिए इंडिगो की पांच बजकर 50 मिनट की उड़ान में सीट बुक कराई थी, लेकिन एयरलाइन ने बुकिंग रद्द कर दी और वह टिकट के पैसे लौटा रही है।’’

इस बीच, संबंधित घटनाक्रम में टाटा-एसआईए की ज्वाइंट वेंचर विस्तारा एयरलाइन्स भी गायकवाड़ की विमान यात्रा पर रोक लगाने के फैसले में एयर इंडिया और चार प्राइवेट एयरलाइन्स कंपनियों के साथ आ गयी हैं।

विस्तारा के प्रवक्ता ने कहा कि यात्रियों गालीगलौज वाला आचरण बहुत गंभीर मुद्दा है। जिसे सुरक्षा की दृष्टि से बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हम एयर इंडिया और एफआईए के बयान का समर्थन करते हैं तथा हम बैन के समर्थन में पूरी तरह उनके साथ हैं। संबंधित व्यक्ति को तत्काल प्रभाव से हमारी उड़ानों में भी यात्रा करने की मनाही होगी।