ISRO

डिपार्टमेंट ऑफ स्पेस (DOS) के इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) ने नोटिफिकेशन जारी कर कई पदों पर योग्य कैंडिडेट्स के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। अपनी योग्यता के मुताबिक पदों पर आवेदन करें। अ‍ंतिम तारीख और सैलरी पैकेज आदि जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर…

पदों का विवरण-

पदों की संख्या : 313 पद

पदों के नाम :
1. एसिस्टेंट: 311

2. अपर डिविजन क्लर्क: 2

योग्यता : किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से arts/commerce/ management/ science/ computer applications में फर्स्ट क्लास से पास होने वाले कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते है। कैंडिडेट्स के लिए कंपयूटर कैसे चलाते हैं इसकी जानकारी भी अनिवार्य है।

उम्र सीमा : 18 साल कम और 26 साल से ज्यादा उम्र के कैंडिडेट्स इन पदों के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं।

सैलरी : चयनित कैंडिडेट्स को शुरुआती 25,000 रुपये वेतन मिलेगा।

चयन प्रक्रिया : लिख‍ित परीक्षा और स्क‍िल टेस्ट के आधार पर कैंडिडेट्स का चयन होगा। लिख‍ित परीक्षा 15 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा 9 शहरों में होगी, इसमें अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, देहरादून, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, नई दिल्ली और तिरुवनंतपुरम शामिल हैं।

कैसे करें आवेदन : इसरो की ऑफिश‍ियल वेबसाइट www.isro.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तारीख : ऑनलाइन एप्ल‍िकेशन भेजने के लिए 31 जुलाई को आख‍िरी तारीख है। एप्ल‍िकेशन फीस जमा करने के लिए 1 अगस्त तक का समय है।