keshav-prasad-maurya

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने श। पथ ग्रहण के साथ ही अपना काम शुरू कर दिया है। राज्य के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सरकार का 7 दिनों का एजेंडा तैयार हो चुका है। मजनुओं पर लगाम लगाने के लिए एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शुरूआती 100 दिनों के एजेंडे में उन तमाम मुद्दों को शामिल किया गया है जो कि घोषणा पत्र में थे।

UP के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि सरकार 100 दिनों का एजेंडा लगभग तैयार कर चुकी है। इसके तहत किसानों की कर्ज माफी, बूचड़खाने, गन्ना किसानों की समस्या और महिला सुरक्षा प्रमुख मुद्दे रहेंगे। मौर्य ने कहा कि प्रदेश में किसानों की समस्याएं और महिला सुरक्षा का मुद्दा सबसे अहम है। इसलिए इन पर सबसे पहले काम शुरू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार विकास के लिए निर्णय लेने में कतई देर नहीं करेगी।
केशव प्रसाद मौर्य ने यह भी बताया कि हृदय नारायण दीक्षित उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष होंगे। अप्रैल के पहले सप्ताह में विधानसभा सत्र बुलाया जा सकता है।