जोशी

शराब कारोबारी विजय माल्या के बाद ईडी ने अब ललित मोदी को लेकर अपनी कवायद तेज कर दी है। ईडी ने इंटरपोल को पत्र लिखकर ललित मोदी की ताजा जानकारी साझा की है। इंटरपोल द्वारा ललित मोदी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने से इनकार करने के बाद ईडी ने नए तथ्यों और जानकारी के साथ पहली बार इंटरपोल से संपर्क साधा है। ईडी ने पत्र में ललित मोदी पर इंटरपोल के पास गलत जानकारी वाले फर्जी कागजात जमा कराने का शक जताया है।

आपको बता दें कि इससे पहले भी ईडी ने ललित मोदी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने के लिये लिखा था। जिसे इंटरपोल ने खारिज कर दिया था। जानकारी के अनुसार ललित मोदी ने इंटरपोल को बताया है कि उसके खिलाफ जो आईपीएल प्रसारण अधिकार का मामला चल रहा है, वह आपराधिक मामला नहीं है, लिहाजा उसके खिलाफ नोटिस न जारी किया जाये और न ही भारत की प्रत्यर्पण मांग को माना जाए। ईडी का कहना है कि चेन्नई के जिस मामले की ललित मोदी जानकारी दे रहा है, वैसी कोई रिपोर्ट चेन्नई पुलिस की तरफ से दी ही नहीं गई है।