पर्सेंटेज

महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने मंगलवार को दसवीं (ssc) के परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया। जिसमे193 स्टूडेंट्स को 100 प्रतिशत अंक मिले हैं। लड़कों के मुकाबले 4.95 प्रतिशत अधिक लड़कियां पास हुई हैं।

इस बार पासिंग पर्सेंटेज 0.82 कम हुआ है। बोर्ड के मुताबिक इस साल 88.74 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इस साल के रिजल्ट में मुंबई के प्रदर्शन में 0.91 प्रतिशत की गिरावट आई है। मुंबई लगातार तीसरे साल 91.90 प्रतिशत के साथ चौथे स्थान पर रहा। मुंबई के आगे कोकण, कोल्हापुर और पुणे हैं। परीक्षा में 85.72 प्रतिशत दिव्यांग स्टूडेंट्स पास हुए हैं। राज्य के 3676 स्कूलों का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा।

इस साल मुंबई डिविजन से 3,42,973 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे, जिनमें से 3,08,996 विद्यार्थी पास हुए हैं। मुंबई डिविजन के विद्यार्थियों का पासिंग पर्सेंटेज 90.09 प्रतिशत है। राज्य से 75 हजार 262 स्टूडेंट्स को पुनर्परीक्षा में सफलता मिली है।

राज्य में नियमित उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों में 3,49,485 डिस्टिंक्शन के साथ प्रथम श्रेणी, 5,44,576 प्रथम श्रेणी, 4,53,599 द्वितीय श्रेणी और 1,11,195 उत्तीर्ण श्रेणी में सफल हुए हैं। इस साल मुंबई डिविजन के 72,710 विद्यार्थियों को डिस्टिंक्शन मिला है। बोर्ड के मुताबिक 1,04,999 विद्यार्थियों को 60 प्रतिशत से अधिक अंक मिले हैं, जबकि 98 हजार 610 को 45 प्रतिशत से अधिक अंक मिले हैं।