10वीं

पहले ये खबरें आ रही थीं कि रिजल्‍ट 31 मई को जारी किया जा सकता है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी CBSE ने बताया है कि वो कक्षा 10वीं के रिजल्‍ट कब जारी करेगा। पर इंडियन एक्‍सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक रिजल्‍ट जून के पहले सप्‍ताह में जारी किया जाएगा। रिजल्‍ट जारी होने के बाद आप इसे ऑफिशियल वेबसाट पर चेक कर सकते हैं।

सीबीएसई के एक सूत्र ने कहा है, ‘रिजल्‍ट जून के पहले सप्‍ताह में जारी किया जाएगा। इस बाबत एक दिन पहले लोगों को सूचित भी किया जाएगा। हम अभी रिजल्‍ट पर काम कर रहे हैं।’

रिजल्‍ट चेक करने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। आप results.nic.in और cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर रिजल्ट देख सकते हैं। सेकेंडरी School Examination (Class X) Results 2017 लिंक पर क्लिक करके रोल नंबर डालें। सब्मिट करें। आपके स्‍क्रीन पर रिजल्‍ट दिखने लगेगा जिसका आप प्रिंटआउट लेकर रख सकते है।

स्‍टूडेंट्स NIC और MTNL के इन फोन नंबर्स के जरिए भी अपना रिजल्‍ट जान सकते हैं। IVRS के जरिए रिजल्‍ट देखा जा सकेगा।
National Informatics Centre: 011 – 24300699
MTNL: 011 -28127030