यामाहा

मुरादाबाद : परिवार सुरक्षा के तहत महिलाओं को यातायात नियमों से और स्कूटी चलाने का प्रशिक्षण दिया गया इस दौरान सभी वाहनों की लोगों को जानकारी दी गई है।

बुधवार को यामाहा परिवार सुरक्षा कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र में वासु अर्जुन यामाहा की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके तहत महिलाओं को विशेषज्ञों ने स्कूटी चलाना सिखाया। इसके साथ ही उन्हें यातायात के नियमों की जानकारी भी दी गई। इसके अलावा यहां आने वाले लोगों को टेस्ट राइड, मुफ्त सर्विस के साथ साथ वाहनों का प्रदर्शन आदि से वाकिफ कराया गया ।

इसके अलावा कंपनी की ओर से बाइक व स्कूटी आदि पर दी जा रही छूट के साथ चल रही स्कीम की जानकारी भी लोगों को दी गई। एमडी विनय मोहन टंडन ने बताया कि यह कार्यक्रम दो दिवसीय है। इस कायर्क्रम में लोगों को सुरक्षित सफर करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर विनोद अग्रवाल ने किया।