UGC NET

यूजीसी की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। नेट के लिए आवेदन करने की प्रकिया शुक्रवार से शुरू हो गई है। नेट के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 11 सितंबर है। वहीं जो परीक्षा 15 नवंबर को होनी थी, वह अब 5 नवंबर को कर दी गई है। नेट के लिए अप्लाई करने के लिए आपका आधार नंबर अनिवार्य है।

परीक्षा की फीस-
इस परीक्षा में लिए जनरल कैटेगरी के छात्रों के लिए 1000 रुपए फीस है, तो ओबीसी कैटेगरी के लिए 500 रुपए और आरक्षित श्रेणी के छात्रों के लिए 250 रुपए फीस है।

महत्वपूर्ण बातें-
आपको बता दें कि UGC NET परीक्षा के पहले दो सत्र 1.15 घंटे के होते हैं। इसमें 100 अंक के 50 प्रश्न पूछे जाते हैं। इसके बाद तीसरा सत्र ढाई का घंटे का होता है। इस सत्र में 150 अंक के 75 सवाल होते हैं। इस परीक्षा को पास करने और अगले राउंड में जाने के लिए कैंडिडेट को कम से कम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होते हैं। आरक्षित श्रेणी के लिए अंक 35 फीसदी है।

ऐसे भरें फॉर्म-
– इस बारे में और जानकारी के लिए http://cbsenet.nic.in पर जाए।
– इसके बाद वेबसाइट में Fill Application Form – NET November 2017 पर क्लिक करें।
– मांगी गई डिटेल्स फॉर्म में भरें और फिर फीस पे करके फॉर्म की कॉपी सेव कर लें।