योगी सरकार ने सत्ता संभालने के आज 25 दिन बाद पहला बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 20 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। इसमें से नौ अधिकारियों को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। इन सभी अधिकारियों में पूर्ववर्ती मायावती और अखिलेश सरकार के खास बताये जा रहे हैं। मायावती और अखिलेश सरकार के खास आईएएस अधिकारी नवनीत सहगल से सभी चार्ज छिनकर अवनीश अवस्थी को दे दिया गया है।

इसी तरह अखिलेश के खास आईएएस रमारमण को भी वेटिंग में डाल दिया गया है। मायावती सरकार से लेकर अखिलेश यादव तक आइएएस रमारमण का जादू चलता रहा है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा या फिर यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण में चाहे जितने भी बड़े घोटाले हुए हो, मगर रमारमण की कुर्सी बरकरार रही। यही वजह थी कि हाईकोर्ट को उन्हें हटाने के लिए हस्तक्षेप करना पड़ा। इसी तरह अखिलेश सरकार में मुख्यमंत्री सचिव रहीं अनीता सिंह को भी वेटिंग में डाल दिया गया है। उनकी जगह मृत्युंजय नारायण को मुख्यमंत्री का सचिव बनाया गया है।

इनके साथ ही यूपीएसआईडीसी से अमित घोष, गुरुदीप सिंह, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के वीसी विजय यादव, डिंपल वर्मा को भी वेटिंग लिस्ट में डाल गया है। गुरुदीप सिंह को अवैध खनन मामले में हटाया गया है, उनकी जगह आर पी सिंह को खनन प्रमुख सचिव बनाया गया है। डिंपल वर्मा की जगह
को सचिव बाल विकास बनाया गया है। अमित घोष की जगह रणवीर प्रसाद को यूपीएसआईडीसी की जिम्मेदारी दी गई है। अमित मोहन प्रसाद को सीईओ नोएडा और ग्रेटर नोएडा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। अलोक सिन्हा को प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास का चार्ज मिला है। लखनऊ के कमिशनर भुवनेश कुमार को भी हटा दिया गया है।

transfer list

transfer list 2