भारतीय रिजर्व बैंक

यदि आपने पीएचडी की हुई है और आप बैंक में नौकरी करना चाहते हैं, तो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कई पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। आरबीआई ने पीएचडी में ग्रेड बी रिसर्च पोजीशन के लिए विज्ञापन दिया है। इस पद के लिए 3 वैकेंसी हैं। उम्मीदवार इकोनॉमिक्स और फाइनेंस एरिया में पीएचडी होना चाहिए।

इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले छात्र की उम्र न्यूनतम 25 वर्ष और अधिकतम 34 वर्ष होनी चाहिए। कैंडिडेट के लिए सबसे जरूरी है कि उसे मान्यता प्राप्त संस्थान से पीएचडी की डिग्री हासिल की हो। इस जॉब के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 11 अगस्त, 2017 है।

इच्छुक उम्मीदवार रिजर्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट (www.rbi.org.in) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। आगे की चयन प्रक्रिया के लिए उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन पत्र का प्रिंटआउट सुरक्षित रखने के निर्देश दिए गए हैं।

इस जॉब के लिए डायरेक्ट इंटरव्यू के आधार पर चयन किया जाएगा। उम्मीदवार को 70,000 रुपए प्रति माह सैलरी दी जाएगी।