मुकाबला

भारत और पाकिस्‍तान के बीच आज 4 जून को मुकाबला खेला जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे रोमांचक भारत-पाकिस्तान मैच रविवार दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा। बर्मिंघम में होने वाले इस मैच को लेकर दोनों टीमें तैयार हैं।यूनाइटेड किंगडम सरकार की विश्वसनीय मौसम वेबसाइट ने बर्मिंघम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में बारिश हो सकती है।

यूके मौसम विभाग की वेबसाइट ‘metoffice.gov.uk‘ के मुताबिक मुकाबले के दिन सूरज निकलेगा और हल्की बारिश की भी संभावना है। कुछ अन्य मौसम विभाग की वेबसाइट्स 70 प्रतिशत बारिश की संभावना जता रही हैं। इंग्लैंड समय के मुताबिक दोपहर में बारिश की संभावना जताई गई है। 4 जून को बर्मिंघम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में मौसम कैसा होगा इसका अंदाज़ा लगा पाना बेहद मुश्किल है।

मुकाबले से पहले टॉस जीतना बेहद अहम हो जाएगा। बारिश होने की संभावना में मुकाबले में डकवर्थ लुइस नियम का इस्तेमाल किया जाएगा। जिस वजह से टॉस जीतने वाली टीम के लिए टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करना।

भारत की बल्लेबाजी मजबूत
भारत के पास शिखर धवन, रोहित शर्मा, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी और कप्तान विराट कोहली रूप में मजबूत बल्लेबाज हैं। टीम इंडिया की बैटिंग लाइन-अप में गहराई है।

भारत की गेंदबाजी
टीम इंडिया में उमेश यादव, मोहम्मद शमी, हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह और किंग ऑफ़ स्विंग भुवनेश्वर कुमार 135 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं।

भुवी ने बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में पांच ओवरों में 13 रन देकर 3 विकेट लिए थे। आईपीएल-10 में सर्वाधिक 26 विकेट निकालकर लगातार दूसरे साल पर्पल कैप पाने में सफल रहे थे।

पाकिस्तान
पाकिस्तान के पास मोहम्मद आमिर, हसन अली और जुनैद खान जैसे गेंदबाज इंग्लैंड के माहौल में पाकिस्तान के लिए ये काम कर सकते हैं। पाकिस्तान के बैटिंग ऑर्डर की तो उनके पास पावरहिटर्स की कमी है। उनके पास अहमद शहजाद , बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, और सरफराज खान जैसे बल्लेबाज है।

पाकिस्तान ने बर्मिंघम में साल 2004 चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में भारत को 3 विकेट से हराया था। इसके साथ बाद 2009 चैंपियंस ट्रॉफी में खेले गए मैच में भी पाकिस्तान फिर से 54 रन से जीत हासिल करने में कामयाब रहा। लेकिन साल 2013 में भारत ने पाकिस्तान को बर्मिंघम में आठ विकेट से शिकस्त देकर बढ़त को 2-1 पर ला दिया। अगर भारत रविवार को ये मैच जीत लेता है तो वह चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान की 2-2 से बराबरी कर लेगा।