Result

झारखंड बोर्ड ने 12वीं साइंस और 12वीं कॉमर्स का रिजल्ट घोषित कर दिया है। साइंस में 48 फीसदी और कॉमर्स में 67.49 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। कॉमर्स में 6127 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिविजन से पास हुए तो वहीं 16,618 स्टूडेंट्स साइंस में फर्स्ट डिविजन से पास हुए। साइंस में 65 फीसदी रिजल्ट के साथ पलामू जिला अव्वल रहा तो कॉमर्स में 87 फीसदी रिजल्ट के साथ सिमडेगा अव्वल रहा।

रिजल्ट आने के बाद झारखंड बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in क्रैश हो गई।
आप को बता दें, examresults.net, indiaresults.com पर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं। आप मोबाइल पर SMS के जरिए भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

RESULT<space>ROLLNUMBER<space>REGISTRATION NUMBER- लिखकर 56263 पर सेंड करें।

जिन छात्र और छात्राओं ने इस साल झारखंड बोर्ड की 12वीं साइंस और 12वीं कॉमर्स की परीक्षा दी है वे अपना रिजल्‍ट इस तरह चेक कर सकते है।
स्‍टेप 1: ऑफिशियल वेबसाइट jharresults.nic.in पर जाएं।
स्‍टेप 2: JAC 12th Science Result 2018, JAC 12th Commerce Result 2018 लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3 : अपना रोल नंबर डालें।
स्‍टेप 4: सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद अपना रिजल्‍ट देखें।