उबर इंडिया

सैन फ्रांसिस्को की कैब एग्रीगेटर कंपनी उबर 10 लाख लोगों को नौकरी देने जा रही है। कंपनी के प्रेसिडेंट ने बताया है कि कंंपनी की गाड़ि‍यों ने भारत में अब तक 50 करोड़ यात्राएं पूरी कर ली हैं। कंपनी ने 2013 में बेंगलुरु से अपने बिजनेस की शुरुआत की थी और आज वह भारत के 29 शहरों को सर्विस दे रही है।इसके साथ ही 2020 तक कंपनी 10 लाख लोगों को नौकरी भी देगी।

लाखों रजिस्टर्ड ड्राइवर्स हैं-
उबर के प्रेसिडेंट ने बताया कि चार साल पहले हमने सिर्फ 3 कर्मचारियों के साथ बेेंगलुरु में काम को शुरू किया था। आज, हमारे पास 1000 से ज्यादा लोग काम कर रहे हैं। कंपनी का दावा है कि भारत में उसके पास 4,50,000 से भी ज्यादा रजिस्टर्ड ड्राइवर्स हैं। भारत में पांच लाख से अधिक वीकली एक्टिव ड्राइवर्स हैं। कंपनी की टेक टीम ने बेंगलुरु और हैदराबाद में 100 इंजीनियरों को हायर किया हुआ है। उबर ने हैदराबाद में एक कस्टमर सपोर्ट सेंटर स्थापित किया है, जिसमें लगभग 400 कर्मचारी हैं।

उबरपूल से कम हो रहा है वायु प्रदूषण-
कंपनी के प्रेसिडेंट ने बताया कि उसका राइड-शेयरिंग प्रोडक्ट उबरपूल काफी कामयाब रहा है, इससे वायु प्रदूषण भी कम हुआ है। सितंबर 2015 में बेंगलुरु में उबरपूल कि शुरुआत की गई थी। अब दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई, चेन्नई और पुणे में उबरपूल सर्विस उपलब्ध है।